इंटक प्रतिनिधि मिले श्रम मंत्री गंगवार से
कल २४ दिसंबर को इंटक के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष के.एन.त्रिपाठी सह इंटक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से से मुलाकात की.
मुलाकात के दौरान त्रिपाठी ने श्रम कानूनों में हुए बदलाव जिसमें 47 कानूनों को चार कोड में तब्दील कर दिया गया है,जिसमें मजदूरों को हड़ताल करने के लिए या कोई मजदुर हित में आंदोलन करने के लिए 60 दिन पहले नोटिस, कृषि क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को इन कानूनों में शामिल करना एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को समाप्त नहीं करना जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
इंटक अध्यक्ष त्रिपाठी के नेतृत्व में मंत्री गंगवार को एक ज्ञापन दिया गया. इसी बैठक में श्रम मंत्री से इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस) के महासचिव उपाध्यक्ष और सचिवों के साथ मिलने के लिए ३० या ३१ दिसंबर या फिर ३ या ४ जनवरी २०२१ को मुलाकात कर श्रम मंत्री से मिलकर इंटक के तरफ से सुझाव देंगी।