Published On : Wed, Jun 19th, 2019

मिलावट करनेवाली डेरी पर स्वास्थ विभाग की कार्रवाई

Advertisement

नागपुर : शांतिनगर स्थित खाद्य पदार्थों में मिलावट करनेवाले शिवम् डेरी पर अन्न व औषधि विभाग के स्वास्थ विभाग के जोनल अधिकारी आत्राम ने कार्रवाई कर डेरी के मालिक संतोष गुप्ता पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जानकारी के अनुसार युवा सेना के शहर प्रमुख शहर युवा अधिकारी अक्षय मेश्राम की ओर से अन्न औषधि विभाग, मनपा के स्वास्थ विभाग को डेरी के खिलाफ शिकायत की गई थी. शिकायत में बताया गया था कि डेरी में दूध, दही, पनीर जैसे पदार्थ बिना अनुमति के बनाएं जा रहे हैं. यह भी बताया गया था कि डेरी की ओर से खाद्य पदार्थों में शरीर को नुकसान पहुचाने वाले मिलावटी पदार्थ मिलाए जाते हैं. जिसके कारण यह पदार्थ खाने लायक नहीं रह जाते. बावजूद इसके बिना रोकटोक के डेरी की ओर से लोगों को यह पदार्थ बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद मनपा के सतरंजीपुरा झोन के अधिकारियों की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. अधिकारियों की ओर से शिवम् डेरी के मालिक को दो दिन में लाइसेंस और अग्निशमन विभाग का एनओसी लेटर दिखाने के लिए कहा गया है.