हरियाणा के कुख्यात चोरों को आखिरकार एमपी बॉर्डर पर धर दबोचा
एमपी पुलिस ने नागपुर क्राइम ब्रांच को सौपे आरोपी
नागपुर – हरियाणा के खूंखार चोरों ने हैदराबाद के पुलिस की स्कोर्पियो चुराई और इसके बाद नागपुर शहर और ग्रामीण भाग की तरफ यह लोग भाग खड़े हुए.
खासबात यह है कि मध्यप्रदेश पुलिस भी इन आरोपियों का पीछा कर रही थी और आखिकार पाटणसावंगी के टोल नाके के पास तीनों चोरों को मध्यप्रदेश पुलिस ने एक कंटेनर से हिरासत में लिया है. यह आरोपी कुख्यात होने की वजह से मध्यप्रदेश पुलिस ने इन आरोपियों को नागपुर क्राइम ब्रांच के हवाले किया है. यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की गई है.
सूत्रों के अनुसार पिछले आठ घंटो से इस अन्तरराज्य गिरोह को पकड़ने के लिए नागपुर क्राइम ब्रांच,नागपुर ग्रामीण क्राइम ब्रांच, सावनेर पुलिस, केलवद पुलिस और मध्यप्रदेश पुलिस लगी हुई थी और आखिरकार इन्हें पकड़ा गया. इस मामले में नागपुर क्राइम ब्रांच आगे की जांच कर रही है.