Governer कोश्यारी ने की यूनिवर्सिटी के कुलगुरुओ के साथ बैठक
नागपुर– शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल व् कुलपति (Governor and Vice Chancellor) भगतसिंह कोशियारी (Bhagat Singh Koshiyari) ने सदर (Sadar) स्थित राजभवन (Raj Bhavan) में विभिन्न विद्यापीठ (Various University) के कुलगुरुओ (Vice Chancellor) के साथ बैठक की.
इस दौरान कुलगुरुओ (Vice Chancellor) ने ‘ उन्नत भारत अभियान ‘ के अंतर्गत यूनिवर्सिटीयो (University) द्वारा किए गए कार्य के बारे में राज्यपाल (Governor) को जानकारी दी.