नागपुर में शीतसत्र आयोजित करें सरकार : अश्विन मेहाड़िया
विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने महाराष्ट्र राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री उद्धवजी ठाकरे से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी का शीतकालीन सत्र महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में आयोजित करने की मांग की।
श्री अश्विन मेहाड़िया ने कहा कि नागपुर महाराष्ट्र की उपराजधानी होने के साथ-साथ विदर्भ का मुख्य केन्द्र बिन्दु है। प्रतिवर्ष शीतकालीन सत्र में विदर्भ के व्यापारी एवं जनता अपनी-अपनी समस्याएं सरकार के समक्ष रखते है। वर्तमान में कोरोना महामारी के लाॅकडाउन कारण विदर्भ के व्यापारियों एवं जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर उनका निवारण करवाना आवश्यक है।
चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने कहा कि यदि इस वर्ष नागपुर में शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया जाता है, तो विदर्भ के व्यापारियों एवं जनता की समस्याओं से सरकार को अवगत कराना मुश्किल होगा, क्योंकि कोरोना महामारी एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार विदर्भ के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने वर्गो की समस्याएं मुंबई के शीतसत्र में सरकार के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सकते।
चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया एवं सचिव श्री रामअवतार तोतला ने सरकार ने निवेदन करते हुये कहा कि कोरोना महामारी की परिस्थितियों को देखते हुये महाराष्ट्र की उपराजधानी व विदर्भ के केन्दीय शहर नागपुर में शीतकालीन सत्र को आयोजित करना चाहिये।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव रामअवतार तोतला ने दी।