गोंदिया पुलिस हेड क्वार्टर में मिले ३ अजगर सांप
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वन विभाग के सुपुर्द किया गया
गोंदिया मोहल्ले या कभी घर के आस-पास सांप दिख जाए तो सनसनी फैल जाती है जरा सोचिए सबसे लंबे और जबड़ों में जकड़ने वाले ३ जहरीले अजगर सांप एक साथ दिख जाएं तो वह कैसा मंजर होगा ?
गोंदिया शहर के कारंजा पुलिस मुख्यालय में रोंगटे खड़े कर देने वाला यह दृश्य आज शुक्रवार 15 जनवरी दोपहर 1:00 बजे सामने आया ।
दरअसल पुलिस हेड क्वार्टर की पुरानी हॉस्पिटल इमारत के पास बहुत सारे क्वार्टर खाली हैं बताया जाता है कि इस परिसर में सांप बहुत निकलते हैं इसलिए लोग यहां डर के मारे आते नहीं।
पुलिस कॉलोनी के कुछ बच्चों को एक बड़ा सांप आज दोपहर दिखाई दिया जिसकी सूचना हेड क्वार्टर इंचार्ज सहायक पुलिस निरीक्षक कमलाकर घोटेकर को दी गई।
3 अजगर बोरे में बंद , मिला जीवनदान
तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन टीम 5 फीट की विशेष स्टिक से लैस होकर मौके पर पहुंची तथा सुरक्षित दूरी बनाते हुए इस स्प्रिंग एक्शन लगी विशेष स्टिक का इस्तेमाल करते हुए अजगर सांप के गर्दन पर हल्के से रखकर उसे पकड़कर बोरे में डाल दिया गया।
इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर 2 और अजगर सांपों को पकड़ लिया गया ।
इस तरह 3 अजगर सांप बोरे में बंद कर दिए गए तथा वन विभाग को सूचना दी गई।
वन विभाग टीम के पहुंचने पर सुरक्षित तीनों अजगरों को उनके सुपुर्द किया गया।
पकड़े गए तीन अजगर सांपों की लंबाई 10 फीट , 8 फीट , तथा 7 फीट है तथा वजन प्रत्येक का 10 किलो से 8 किलो के आसपास है अब इन्हें पांगड़ी , बोदलकसा और चुलबंद के घने जंगलों में विचरण करने हेतु छोड़ दिया जायेगा।
पुलिस हैडक्वाटर में उक्त रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में चलाया गया तथा इस अभियान में सर्पमित्र पुलिसकर्मी कमलाकर घोटेकर, मोरेश्वर लोहारे , मुस्तफा अख्तर , श्रवण गेडाम , प्रवीण वाढीवे ,नंदू राउत , मंगेश सहारे ने हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय में पहले यह विशेष किस्म की स्टिक मौजूद नहीं थी जिससे सुरक्षित सांप पकड़ने में खासी दिक्कत महसूस की जाती थी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हरीश बैजल सर ने सर्पमित्र बंटी शर्मा के सुझाव पर संज्ञान लेते हुए 27 स्प्रिंग एक्शन लगी स्टिक की खरीदी की जिसके बाद अब सुरक्षित सांपों को पकड़कर उन्हें जीवनदान दिया जा रहा है ।
-रवि आर्य