गोंदियाः बिग बॅश टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करते 4 बुकी धरे गए
15 मोबाइल, 4 लैपटॉप, एक टीवी सेटअप बॉक्स जब्त
गोंदिया: इंडियन प्रिमीयर लीग जैसा ही रोमांच आस्ट्रेलिया बिग बॅश टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान देखा जाता है।
नागपुर शहर में पुलिस ने सख्ती बरती तो नागपुरिया बुक्कीयों ने अब गोंदिया में अपना डेरा डाल दिया है तथा कृष्णपुरा वार्ड के एक मकान में बैठकर सट्टेबाजी का नेटवर्क चलाया जा रहा है, इस बात की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में गोंदिया शहर पुलिस ने 23 दिसंबर के दोपहर 2 बजे शहर के कृष्णापुरा वार्ड (कचरा मौहल्ला) स्थित विकास भालाधरे के मकान पर दबिश दी, जहां एक कमरे के भीतर बैठकर कुछ युवकों द्वारा ब्रसबेन विरूद्ध ऐडीलेट स्ट्रायकर के बीच चल रहे मुकाबले पर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था।
उक्त 4 नागपुरिया सट्टेबाज गोंदिया के मकान में बैठकर क्रिकेट माझा- 11 एप्प के जरिए सट्टा लगाने के शौकिनों से लगवाड़ी और खायवाली के सौदे स्वीकार कर रहे थे।
पुलिस ने मौके से आरोपी कपील जुड़ीयानी (33 रा. कडवी चौक नागपुर), जयकुमार मेघरानी (26 रा. खामला, नागपुर), अजय चांदवानी (23 रा. जरीपटका नागपुर), गोयल दिपानी (21 रा. गणेश मंदिर चौक नागपुर) के पास से 15 मोबाइल, 4 लैपटॉप, एक टीवी संच व अन्य साहित्य कुल 1 लाख 63 हजार 105 रूपये का माल जब्त किया।
उक्त आरोपियों के खिलाफ गोंदिया शहर थाने में धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुगार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे , अपर अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर थाना प्रभारी महेश बंसोड़े, सपोनि विजय राणे, सपोनि संतोष सपाटे, जागेश्वर उईके, ओमेश्वर मेश्राम, सुबोधकुमार बिसेन, योगेश बिसेन, प्रमोद चव्हान, सतीश शेंडे, दिपक रहांगडाले, छगन विठ्ठले, विनोद शहारे, विजय मानकर की ओर से की गई।
रवि आर्य