गांधी की नीतियो ने दी भारत को विश्वव्यापी पहचान : सतुजा
– महा महा मेट्रो के एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बापू कुटी पर दी आदरांजली
नागपुर : महात्मा गांधी के विचारों को विश्वव्यापी मान्यता मिली है और उनकी मानवीय सोच से ही देश उ उत्थान कर रहा है और अमेरिका जैसे देश मे भारतीय मूल की नारी उपराष्ट्रपती पद तक पहूंच पाई है .यह प्रतिपादन डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष कमल सतुजा ने गांधी पुण्यतिथी के समारोह मे अपने भाषण मी व्यक्त किया समाजसेवी भावना बादियानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की . महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय मुख्य राज भाषा अधिकारी राजेश यादव विशेष अतिथी थे ।
एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के वाचनालय को यादव ने १०१ पुस्तके भेट दी । इस कार्यक्रम दरम्यान महा मेट्रो के मुख्य सुरक्षा प्रमुख अरविंद गिरी,उपमहाप्रबंधक अखिलेश हलवे, मीडिया कंसल्टंट सुनील तिवारी आदी उपस्थित थे । इस अवसर पर “ओळखा आपली मेट्रो” प्रतिस्पर्धा का पत्रक का विमोचन किया गया । प्रास्ताविक भाषण विदर्भ के अध्यक्ष आनंद निर्वाण ने किया। कार्याध्यक्ष डॉ. संतोष मोदी , नागपूर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव तरुण निर्वाण, के इसरे के अध्यक्ष अजय पांडे, पार्षद मनोज गावंडे, बाबुलाल नेवटीया,तृप्ती झुनझुनवाला आदी उपस्तिथ थे ।