कल से शंकर नगर चौक और रचना रिंग रोड जंव्कशन मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा में
– अब १८ मेट्रो स्टेशन से छुटेगी मेट्रो ट्रेन
नागपुर : शंकर नगर चौक और रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन को रेल्वे सुरक्षा आयुक्त ने इन दोनो मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा शुरु करने संबंधी प्रमाणपत्र प्रदान किया है और कल से यह दोनो मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा मे उपलब्ध होंगे । सीताबर्डी इंटरचेंज और लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन के दरम्यान चलनेवाली हर मेट्रो ट्रेन इन दोनो मेट्रो स्टेशन पर हर १५ मिनिट पर रुकेगी ।
मेट्रो स्टेशन कल से नागरिको के लिए खुले सितबंर माह में अजनी चौक,रहाटे कॉलोनी, एलएडी चौक और बंसी नगर मेट्रो स्टेशन नागरिको की सेवा मे शामील हुए थे और अब कल से और २ नये मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा मे शुरु होंगे । सीएमआरएस का प्रमाणपत्र मिलने से १६ मेट्रो स्टेशन के ऐवज मे अब १८ मेट्रो स्टेशन (ऑरेंज लाईन मार्ग ०८ मेट्रो स्टेशन व अँक्वा लाईन मार्ग १० मेट्रो स्टेशन) से मेट्रो सेवा नागरिको के लिए उपलब्ध होंगी ।
उत्तर अंबाझरी मार्ग के शंकर नगर चौक और रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन ‘अँक्वा थीम’ पर तैयार किए गए है । शंकर नगर चौक का निर्माण (६९९६.००) वर्ग मीटर क्षेत्र मे किया गया है । स्टेशन परिसर मे शाला, कॉलेज, शासकीय कार्यालय, बँक, बाजार व बडे पैमाणे मे बस्ती होने से स्टेशन परिसर के नागरिको को इसका लाभ होगा ।
इसके अलावा रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन का निर्माण (३४८८.०७) वर्ग मीटर क्षेत्र मे किया गया है । इस स्टेशन परिसर मे बडे पैमाणे मे रहिवासी परिसर है यह स्टेशन हिंगणा टी पॉईंट पर स्थित हैऔर इस स्टेशन से बडे पैमाणे मे नागरिक हिंगणा व सिताबर्डी कि ओर आना जाना करते है । इस स्टेशन मार्ग पर कई शैक्षिक संस्थाए, लघु तथा बडे उद्योग, कॉलेज, अस्पताल, बँक के साथ-साथ व्यावसायिक इलाक़ो, रिहायशी इलाक़ो के कारण इस मार्ग पर भीड होती है । स्टेशन के दोनो ओर (उत्तर व दक्षिण) दिशा से आगमन/निर्गमन की व्यवस्था कि गई है । ग्राउंड लेवल, कॉनकोर्स लेवल और प्लेटफॉर्म ऐसे तीन मंजील है । दुसरे मंजिल पर कॉनकोर्स लेव्हल तिकीट काउंटर व स्टेशन कंट्रोल रूम तैयार किया गया है ।