पूर्व मंत्री विलास मुत्तेमवार ने डाला अपने बेटे गीतेश के साथ मिलकर वोट
नागपुर– कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विलास मुत्तेमवार ने भी मंगलवार को पदवीधर चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया.
वे अपने बेटे गीतेश मुत्तेमवार के साथ मतदान करने आए थे.
याद रहे की पदवीधर चुनाव का मतदान आज सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चूका है. शहर के वीआईपी से लेकर आम ग्रेजुएट भी इसमें बड़े प्रमाण में सहभाग ले रहे है.