गोंदिया:फुटपाथ के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
जयस्तंभ चौक से छोटे उड़ान पुल तक तोड़ू दस्ते की कार्रवाई शुरू
गोंदिया गोंदिया शहर के विकास में अतिक्रमण सबसे बड़ा रोढ़ा है लिहाजा तंग सड़कों के फुटपाथ के अतिक्रमण को मुक्त करना जरूरी है इसी के मुद्देनजर 10 दिसंबर को जिलाधिकारी दिपककुमार मीणा ने मिटिंग लेकर शहर में चारों ओर फैले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए जिसके बाद एसडीओ सुभाष चौधरी की अगुवाई तथा न.प. मुख्याधिकारी करण चौहान के नेतृत्व में तोडू दस्ते (पथक) का गठन किया गया।
आज 16 दिसंबर बुधवार सुबह 11 बजे जयस्तंभ चौक के पिकअप स्टैंड से कोर्ट परिसर ओर जयस्तंभ चौक से छोटे उड़ान पूल (बीजी डब्ल्यू हॉस्पीटल) तक दोनों शोर के फुटपाथ तथा उड़ान पूल के नीचे लगाये गए ठेलों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू की गई। इस दौरान जेसीबी और क्रेन की मदद से फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को हटा दिया गया।
गौरतलब है कि, फुटपाथ पर बड़े ठेले रखे जाने और अस्थाई दुकानें निर्माण की वजह से नालियों की सफाई नहीं हो पा रही थी जिसके चलते जल निकासी में खासी दिक्कत हो रही थी साथ ही सड़क तक फैले अतिक्रमण की वजह से आवाजाही में भी रूकावट निर्माण हो रही थी ।
इस कार्रवाई में न.प. तोडू दस्ते की एक जेसीबी , 5 ट्रैक्टरों की मदद ली गई, इस कार्रवाई का कुछ दुकानदारों ने विरोध किया तो कुछ दुकानदार ठेले को ताला लगाकर घर चले गए।
जब्त किए गए ठेलों को नेहरू चौक निकट सुभाष ग्राऊंड के खुले परिसर में रखा गया है।
विशेष उल्लेखनीय है कि, इन फुटपाथ दुकानदारों को 4 दिन पहले स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी गई थी लेकिन उन्होंने जब खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो न.प. बांधकाम विभाग, सा.बां लोक निर्माण विभाग, शहर विद्युत विभाग, न.प. स्वास्थ्य व सफाई विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। इस अभियान में नोडल अधिकारी डॉली मदान, पथक प्रमुख उपअभियंता आर.वाय कावड़े, ए.जी. दाते (सा बां) नगर रचनाकार विभाग अभियंता सौरभ कावड़े, सागर मोगरे, प्रतिक नाकाड़े, स्वास्थ्य निरीक्षक गणेश हथकैय्या, विद्युत अभियंता मोनिका वानखेड़े, मनीष बैरिसाल, मुकेश शेंडे , सहित यातायात व शहर पुलिस दस्ते ने हिस्सा लिया।
समाचार लिखे जाने तक दोनों शोर के फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी है।
रवि आर्य