पुनिया के नगरागमन पर दोसानी ने अगवानी की
नागपुुुर – छत्तीसगढ़ राज्य के अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी पी एल पुनिया के नागपुर आगमन पर राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष हैदर अली दोसानी ने अगवानी की। इस दौरान पी एल पुनिया जी ने हैदर अली दोसानी को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की,इस अवसर पर हैदर अली दोसानी के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सकलैन कामदार भी उपस्थित थे।