दिल्ली में चल रहे किसानों के समर्थन में काटोल में धरना-प्रदर्शन
कुषी कायदे विरोध में तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन
काटोल :- केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कृषी कायदा रद्द कारणे के लिए दिल्ली यह पर प्रारंभ किसान आंदोलन को तथा भारत बंद को समर्थन देकर काटोल तहसील कार्यालय के सामने सुबह ११ ते ४ धरणा आंदोलन किया गया .
उसी प्रकार काटोल कुषी उत्पादन बाजार समिति अन्ना ध्यान मार्केट, संतरा मंडी, बैल बाजार बंद रख समर्थन किया गया एवं इस आंदोलनमे कृषी उत्पन्न बाजार समिती काटोल, राष्ट्रवादी किसान सभा, शेतकरी कामगार पक्ष, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पक्ष, शिवसेना, कम्युनिस्ट पक्ष, वंचित बहुजन आघाडी, रिपाई गट (गवई गट) इनके नेतृत्व में आंदोलन प्रदर्शन किया गया
इस समय किसानों पर होने वाले अन्याय रोकने के लिए व किसानों को न्याय मिले इस लिये . तहसीलदार अजय चरडे इनको निवेदन दिया गया . इस समय जी. प. सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे, भाई राहुल देशमुख, सभापती तारकेश्वर शेळके, पूर्व जी. प.उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, दिनेश ठाकरे, संदीप वंजारी, समीर उमप गणेश चन्ने, प्रताप ताटे, गणेश सावरकर, अरुण राऊत, अजय लाडसे ,बालू नासरे, भाऊराव ठाकरे, मधुकर मानकर, दिगंबर डोंगरे, राजू हरणे, , नरेंद्र डोंगरे, पुरुषोत्तम धोटे, विपुल देवपुजरी, पुरुषोत्तम काकडे, निशिकांत नगमोते, मनोहर कौरती, अमित काकडे, , डॉ. अनिल ठाकरे, अस्लम खोजा, भूपेंद्र चारडे, अयुब पठाण, संजय डांगोरे, भैय्याजी रोकडे, माणिक राव लांडे, बंडुजी राठोड, रूपेश नाखले आदी किसान बांधव उपस्थित थे .