DC को बचाने CE सक्रिय,नहीं मिल रहा सदस्यों का साथ
– CC ROAD PHASE-2 में हुए टेंडर सह भुगतान घोटाला के लिए आयुक्त द्वारा बनाई गई विशेष जांच समिति के समक्ष एक ड्राफ्ट पर बिना सदस्यों के SAY दिए हस्ताक्षर करने का दबाव बना रही थी
नागपुर – मनपा में भ्रष्टाचार मिटाने के उद्देश्य से हर वर्ष बनने वाली घटिया डामर सड़क पर हो रहे खर्च को बचाने के लिए नितिन गडकरी ने सीमेंट सड़क की संकल्पना लाई थी। मनपा के घाघ अधिकारियों ने इसमें भी बड़े पैमाने में रोटी सेकने की जुगत निकाल कर CEMENT ROAD PHASE -2 का टेंडर देने सह भुगतान करने में बड़ी और खुलेआम धांधली की। इस मामले का NAGPUR TODAY ने पर्दाफाश किया। जिसको गंभीरता से लेते हुए मनपायुक्त RADHAKRISHNAN B ने एक जांच समिति गठित की,जिसकी प्रमुख सदस्या व मनपा की प्रभारी CE ने DC GURUBAKSHANI – ASHWINI INFRA सह दोषी अधिकारियों को बचाने के लिए एक DRAFT तैयार कर उस पर शेष सभी सदस्यों को हस्ताक्षर करने का निर्देश दी तो सदस्य झल्ला गए, उन्होंने कहा कि वे इस मामले में अपना SAY देंगे और इस मामले में आपका DRAFT गलत और अर्थहीन हैं। जिस पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिए।
बताया जा रहा हैं कि जांच समिति सदस्या व मनपा की CE से DC कंपनी के मधुर संबंध हैं, उनके साथ विभिन्न विभागों में कार्यरत रहते काम कर चुकी हैं। इसलिए DC GURUBAKSHANI समूह को बचाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही,इसी क्रम में इस दोषी कंपनी को बचाने के लिए 10-15 दिनों की मोहलत रूपी SHOW CAUSE नोटिस देकर कागजातों की उपलब्ध करवाने का अवसर भी दिया गया।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार DC GURUBAKSHANI समूह को बचाने के लिए मनपा की प्रभारी CE बतौर जांच समिति सदस्या जांच में बाधा डाल रही। CE ने DC GURUBAKSHANI के पक्ष में लगाए गए सभी आरोप को तथ्यहीन बतलाते हुए एक DRAFT तैयार किया फिर कुछ समिति सदस्यों को बुलाकर DRAFT पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाई, उपस्थित सदस्यों ने DRAFT को पढ़ने के बाद उस पर बिना अपना SAY दिए हस्ताक्षर करने से मना कर दिए और CE को जवाब दिए कि इस मामले में दोषी DC GURUBAKSHANI – ASHWINI INFRA के साथ लकडगंज जोन के तत्कालीन EE, उपअभियंता,JE, SE, CE, CAFO आदि भी हैं, जिन्होंने टेंडर शर्त अनुसार कागजातों की पूर्तता न करने वाले DC GURUBAKSHANI – ASHWINI INFRA को ठेका ही नहीं दी बल्कि बोगस खाते में भुगतान करवाकर अपना उल्लू सीधा किया।
NAGPUR TODAY ने आयुक्त से मांग की हैं कि उक्त जांच अति शीघ्र पूर्ण करवाए, अन्यथा CE जांच में बाधा डालते रहेंगी,इसके तुरंत बाद CE को उनके मूल भेजने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाए,क्योंकि यह मनपा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।इसके साथ ही उक्त जांच में दोषी ठेकेदार कंपनी को आजीवन BLACKLIST करें और दोषी अधिकारियों पर निलंबन सह किये गए भुगतान की वसूली भी कर मनपा में सकारात्मक वातावरण निर्माण किया जाए।