सावित्री बाई फूले जयंती पर कांग्रेस ने किया रक्तदान शिबिर का आयोजन
नागपुर – सावित्री बाई फूले जयंती के उपलक्ष पर युवा कांग्रेस पशिम नागपुर महासचिव वंश राव ने भव्य रक्त दान शिबिर का आयोजन किया था. जहा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मुख्य अथिति वृंदा विकास ठाकरे, केतन विकास ठाकरे, नगरसेवक स्नेह निकोसे और नगरसेवक रश्मि उके उपस्थित थे.इस मौके पर जीएसके ब्लड बैंक ( Gsk blood bank ) ने पुरा सहयोग किया
इस दौरान अनु पटेल, रचना गजभिये. अमन सिंह, गौरव शर्मा, अंज़ल खान, वाजहत् खान,सोहेल खान, दानिश खान, तरुण राव मौजूद थे.