सीएमआरएस २ दिवसीय नागपुर मेट्रो के दौरे पर
– रचना जंव्कशन और शंकर नगर चौक मेट्रो स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
नागपुर – नागपुर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत अँक्वा लाईन मार्ग के (रिच ३) २ मेट्रो स्टेशन के निरीक्षण हेतू मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस),श्री. जनक कुमार गर्ग व उनके सहयोगी नागपूर मेट्रो का दौरा करेंगे !
रिच-३ अंतर्गत रचना जंव्कशन तथा शंकर नगर चौक मेट्रो स्टेशन ‘अँक्वा थीम’ पर आधारित है. हिंगणा मार्ग पर कई शैक्षिक संस्थाए, लघु तथा बडे उद्योग, कॉलेज, अस्पताल, बँक के साथ-साथ व्यावसायिक इलाक़ोरिहायशी इलाक़ो के कारण इस मार्ग पर भीड होती है ! महत्वपूर्ण है कि हाल ही मे नागपूर मेट्रो रेल परियोजना के रहाटे कॉलोनी, अजनी चौक, बंसी नगर आणि एलएडी मेट्रो मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा के लिए शुरु हुए है और १६ मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा हर १५ मिनिट मे उपलब्ध है !
अँक्वा लाईन मार्ग के रचना जंव्कशन (३४८८. ०७), शंकर नगर चौक (६९९६. ००) वर्ग मीटर क्षेत्र मे निर्माण किया गया है ! स्टेशन के दोनो ओर (उत्तर व दक्षिण) दिशा से आगमन/निर्गमन की व्यवस्था कि गई है ! ग्राउंड लेव्हल, कॉनकोर्स लेव्हल और प्लॅटफॉर्म ऐसे तीन मंजील है ! दुसरे मंजिल पर कॉनकोर्स लेव्हल तिकीट काउंटर व स्टेशन कंट्रोल रूम तैयार किया गया है .