शंकर नगर और रचना रिंग रोड जंव्कशन मेट्रो स्टेशन को ‘सीएमआरएस’ का प्रमाणपत्र
नागपुर : रहाटे कॉलोनी, अजनी चौक, बंसी नगर और एलएडी मेट्रो मेट्रो स्टेशन के बाद सुभाष नगर और रचना रिंग रोड जंव्कशन मेट्रो स्टेशन भी अब अनलॉक होने के लिए तैयार हुआ है और रेल्वे सुरक्षा आयुक्त ने इन दोनो मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा शुरु करने संबंधी प्रमाणपत्र प्रदान किया है .दिनांक ०४ दिसंबर २०२० को मेट्रो रेल्वे सुरक्षा आयुक्त श्री. जनक कुमार गर्ग नागपुर पहूंच (रिच ३ – अँक्वा लाईन) अंतर्गत सुभाष नगर और रचना जंकशन मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन परिसर मे यात्रीयो के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधा का निरीक्षण कर स्टेशन परिसर की सुविधा के साथ संरक्षा व सुरक्षा का जायजा लेते हुए सीएमआरएस की ‘टीम ने समाधान व्यक्त किया था .
मेट्रो स्टेशन तेज गती से हो रहे है नागरिको के लिए खुले महा मेट्रो का निर्माण कार्य तेज गती से शुरु है सितबंर माह मे अजनी चौक,रहाटे कॉलोनी, एलएडी चौक और बंसी नगर मेट्रो स्टेशन नागरिको की सेवा मे शामील हुए थे . अब शीघ्र और २ नये मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा मे शुरु होंगे .सीएमआरएस का प्रमाणपत्र मिलने से १६ मेट्रो स्टेशन के ऐवज मे अब १८ मेट्रो स्टेशन (ऑरेंज लाईन मार्ग ०८ मेट्रो स्टेशन व अँक्वा लाईन मार्ग १० मेट्रो स्टेशन) से मेट्रो सेवा नागरिको के लिए उपलब्ध होंगी .
उत्तम दर्जे के मेट्रो स्टेशन नागरीको कि सेवा मे – डॉ. बृजेश दीक्षित सुभाष नगर और रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा शुरु करने संबंधी सीएमआरएस का प्रमाणपत्र प्राप्त होने के प्रति महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रिजेश दीक्षित ने सभी कामगार,निर्माण कार्यस्थल कर्मचारी,अधिकारी का अभिनंदन करते हुए शुभकामनाए दी . महा मेट्रो का निर्माण कार्य गती से शुरु है, मेट्रो स्टेशन नागरिको कि सेवा मे शामिल हो रहे है और ज्यादा से ज्यादा नागरिको ने मेट्रो सेवा का उपयोग कर अपने साथ अन्य लोगो को भी मेट्रो का उपयोग व सार्वजनिक यातायात का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन डॉ. दीक्षित ने नागरिको से किया.
उत्तर अंबाझरी मार्ग के शंकर नगर चौक और रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन ‘अँक्वा थीम’ पर तैयार किए गए है ,शंकर नगर चौक का निर्माण (६९९६.००) वर्ग मीटर क्षेत्र मे किया गया है . स्टेशन परिसर मे शाला, कॉलेज, शासकीय कार्यालय, बँक, बाजार व बडे पैमाणे मे बस्ती होने से स्टेशन परिसर के नागरिको को इसका लाभ होगा .
इसके अलावा रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन का निर्माण (३४८८.०७) वर्ग मीटर क्षेत्र मे किया गया है . इस स्टेशन परिसर मे बडे पैमाणे मे रहिवासी परिसर है यह स्टेशन हिंगणा टी पॉईंट पर स्थित हैऔर इस स्टेशन से बडे पैमाणे मे नागरिक हिंगणा व सिताबर्डी कि ओर आना जाना करते है .इस स्टेशन मार्ग पर कई शैक्षिक संस्थाए, लघु तथा बडे उद्योग, कॉलेज, अस्पताल, बँक के साथ-साथ व्यावसायिक इलाक़ो, रिहायशी इलाक़ो के कारण इस मार्ग पर भीड होती है .स्टेशन के दोनो ओर (उत्तर व दक्षिण) दिशा से आगमन/निर्गमन की व्यवस्था कि गई है .ग्राउंड लेवल, कॉनकोर्स लेवल और प्लेटफॉर्म ऐसे तीन मंजील है .दुसरे मंजिल पर कॉनकोर्स लेव्हल तिकीट काउंटर व स्टेशन कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.