नागपुर में बड़ी ठंड, दिनभर हो रही ठिठुरन
नागपुर– उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर नागपुर समेत विदर्भ पर हो रहा है. नागपुर में लगातार तापमान गिरने से शुक्रवार से अचानक तापमान में कमी आने से ठंड काफी बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरा, इस कारण रात में शीतलहर जैसा एहसास होने लगा.
महज 24 घंटे में 5 डिग्री तक पारा गिरने से गर्म कपड़े पहनकर ही लोग बाहर निकले. रविवार और सोमवार को भी दिनभर काफी ठंड थी और शाम होते होते लोग अपने घर में ठंड के कारण दुबक गए.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई और उधर से आ रही ठंडी हवा ने नागपुर समेत विदर्भ में शीतलहर जैसी स्थिति बना दी. अच्छी धूप निकलने के बाद भी शाम में ठंड का प्रभाव देखा गया. अवकाश का दिन होने के बावजूद चहलकदमी कम दिखाई दी. अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा.