वेब सीरीज द्वारा हिन्दू धर्म के अपमान के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन
नागपुर– बड़कस चौक महल पर बजरंग दल नागपुर महानगर कि ओर से आंदोलन किया गया. जिसमें 0.T.T. प्लेटफॉर्म पर हिन्दू संस्कृती के विपरीत वेब सीरीज दिखाई जा रही है. संतो को बलत्कारी दिखाया जाता है. आर्मी के जवान कि वर्दी फाड़ने का दृश्य प्रदर्शित किया जाता है. जवानो कि भावनाओ को आहत किया गया. ऐसे O.T.T. प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज से देश का माहौल खराब करने कि साजिश रची जा रही है O.T.T.
प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार सेंसर ना होने के कारण अश्लीलता व गलत शब्दों का उपयोग किया जा रहा है. इसका प्रभाव युवा पिढ़ी पर हो रहा है, फिल्म जगत मे विशेष समुदाय का वर्चस्व होने के कारण बार बार सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है.
बजरंग दल हिन्दू देवी देवताओ व संतो का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रशासन से संघटन के सदस्यों ने मांग की है कि इस प्रकार के हिन्दू पृष्टभूमी पर आधारित वेब सीरीज तांडव मे शिव भगवान का जिस प्रकार से अपमान किया है, इसलिए बजरंग दल नागपुर अमेज़न कि प्रमुख अपर्णा प्रोहित शुलखा के निर्देशक अली अब्बास जाफ़र लेखक गौरव सोलंकी के उपर कड़ी से कड़ी कारवाई कि मांग संघटन ने की है.
विहीप प्रान्त विशेष संपर्क प्रमुख सुभाष मुंजे, बजरंग दल नागपुर महानगर संयोजक विशाल पुंज, महानगर सुरक्षा प्रमुख लखन कुरील, महानगर विद्यार्थी प्रमुख रजनीश मिश्र , गौ रक्षा प्रमुख भोजराज नवेरे, मध्य जिला संयोजक सुशील चौरियस, पश्चिम जिला संयोजक रिषभ अरखेल, स्वपनील मानेकर, अभिषेक गुप्ता, केतन कडू आदि कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित थे.