Ajni Forest को बचाने रविवार को युवाओ का सिग्नेचर ड्राइव
नागपुर– नागपुर में अजनी वन ( Ajni Forest ) को बचाने के लिए नागपुर शहर के नागरिक, युवा और अन्य लोग काफी दिनों से विरोध कर रहे है. इस जगह के पेड़ो को काटने को लेकर प्रदर्शन भी किए जा रहे है.
अब रविवार 20 दिसंबर को अजनीवन में सिग्नेचर ड्राइव ( Signature Drive ) का आयोजन किया जा रहा है. युवा समाजसेवक कुणाल मौर्य ( Kunal Maurya ) इस वन को लेकर काफी सक्रिय है और फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से भी पेड़ो को काटने का विरोध कर रहे है.
याद रहे कि अजनी में राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा इंटर मॉडल स्टेशन बननेवाला है.
इसके लिए यहां के हजारों पेड़ों को काटा जाना है और इसी के विरोध में शहर के पर्यावरणप्रेमी और जागरूक नागरिक एकजुट हुए है. इस मुहीम से विदेशी लोग भी जुड़े हुए है और वे भी पेड़ों को काटने का विरोध कर रहे है.