खापरखेड़ा में नए तरीके से सेक्स करने के चक्कर में एक युवक की मौत
नागपुर– पोर्न क्लिप देखकर सेक्स करना एक युवक को भारी पड़ गया और इसमें इस युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार की है. खापरखेड़ा थानांतर्गत दहेगांव रंगारी परिसर में स्थित महाराजा लॉज में यह अजीबोगरीब घटना सामने आयी. नागपुर के टेका नाका में रहनेवाले युवक के एक युवती से प्रेमसंबंध थे. युवक इंजीनियर था. बेरोजगार था. जबकि युवती शहर की एक निजी कंपनी में नौकरी करती है.
दोनों गुरुवार की शाम दहेगांव ( रंगारी ) परिसर में घूमने गए थे. वहांपर दोनों ने महाराजा लॉज में एक कमरा बुक किया. जानकारी के अनुसार कमरे में दोनों ने पोर्न क्लिप देखी.। इसके बाद उसी तरीके से सेक्स करने की ठानी.
युवक कुर्सी पर बैठा और उसके हाथ और दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे. गले में रस्सी का फंदा डाला हुआ था. यह सब करने के बाद युवती बाथरूम चली गई. इसी दौरान कुर्सी का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से युवक नीचे गिर गया और गले में फंसी रस्सी उसके लिए फंदा साबित हुई और उसकी मौत हो गई. युवती जब बाहर आयी तो उसे घटना का पता चला, इसके बाद उसने लॉज मैनेजर को जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया. खापरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.