देश में एक दिन में आए कोरोना के 32,981 नए केस, 391 की मौत
नागपुर– देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती दिखाई दे रही है. कोरोना के कम होते मामलों के बीच अभी संकट खत्म नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 97 लाख के आंकड़े को छूने वाली है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 32,981 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 391 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 96 लाख 77 हजार 203 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 91 लाख 39 हजार 901 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 96 हजार 729 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 40 हजार 573 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,01,081 कोरोना जांच की गई है.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,757 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,52,266 हो गए. वहीं गुजरात में संक्रमण के 1455 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 47,734 हो गई. महाराष्ट्र में अब तक 17,23,370 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 80,079 मरीज उपचाराधीन हैं.वहीं मुंबई शहर में संक्रमण के 786 नए मामले सामने आए तथा 13 और मरीजों की मौत हो गई.