Published On : Fri, Dec 8th, 2017

नागपुर ग्रामिण संभाग द्वारा 101 वी डाक अदालत का 26 दिसंबर 2017 को आयोजन

Advertisement

India Post
नागपुर: भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत नागपुर ग्रामिण संभाग द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2017 (मंगलवार) को 101 वी डाक अदालत विभागीय स्तर पर अधिक्षक डाकघर, नागपुर ग्रामीण मंडल, तिसरा माला, नागपुर सिटी प्रधान डाकघर बिल्डिंग, इतवारी, नागपुर के कार्यालय में 11.00 बजे पुर्वान्ह आयोजित किया जाएगा।

इस डाक अदालत में डाक सेवा से संबन्धित ऐसी शिकायतों पर विचार किया जाएगा जिनका निपटारा छह सप्ताह के अंदर नहीं किया गया हो। इस डाक अदालत में विशेष रूप से मेल, स्पीड पोस्ट, पार्सल, काउंटर सेवा, बचत बँक व मनी ऑर्डर आदि के गबन की शिकायतो पर कार्रवाई की जाएगी जो नागपुर ग्रामीण संभाग के क्षेत्राधिकार में आनेवाले डाकघरों नागपुर ग्रामीण (अपवाद नागपुर शहर), भंडारा व गोंदिया जिलों से उगमित हैं। एक व्यक्ती की एकही शिकायत पर विचार किया जाएगा।

शिकायत पर तारीख सहित उस अधिकारी का नाम तथा पदनाम लिखा होना चाहिए, जिसके पास मूल शिकायत भेजी गयी थी। जो व्यक्ति ऐसी शिकायते भेजना चाहते हों वे डाक सेवा के बारे में अपनी शिकायते श्री. दे.आ.साळवे, प्रवर अधिक्षक डाकघर, नागपुर ग्रामीण मंडल, तिसरा माला, नागपुर सिटी प्रधान डाकघर बिल्डिंग, इतवारी, नागपुर-४४०००२ के पास एक अतिरिक्त प्रति के साथ 22 दिसंबर 2017 अथवा पहले भेज दें। शिकायत के ऊपर साफ अक्षरों में “101” वी डाक अदालत” लिखें | 22 दिसंबर 2017 के बाद आनेवाली शिकायतों पर विचार नहीं किया जाएगा। शिकायतकर्ता यदि चाहता हैं तो अपने खर्चे से १०१वी डाक अदालत में उपस्थित रह सकता हैं, यह जानकारी नागपुर ग्रामीण संभाग के प्रवर अधिक्षक डाकघर द्वारा दी गई है।