नागपुर पहुंची 1 लाख 14 हजार कोरोना वैक्सीन, शनिवार से शुरू होगा टीकाकरण
नागपुर– नागपुर में टीकाकरण के लिए कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (पुणे ) से वैक्सीन लेकर पुणे से निकला ट्रक गुरुवार तड़के नागपुर पहुंचा. कोरोना वैक्सीन के पहले चरण के लिए टीकाकरण के तहत 1 लाख 14 हजार डोज नागपुर पहुंचे है. यह ट्रक मंगलवार को निकले थे. कोविशिलङ की यह वैक्सीन नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया, नागपुर और वर्धा के लिए है.
नागपुर जिले के लिए 42,000, भंडारा के लिए 9,500,चंद्रपुर के लिए 20,000, गडचिरोली के लिए 12,000, गोंदिया के लिए 10,000,और वर्धा जिले के लिए 20, 500 डोज दिए जाएंगे. 6 जिलों के लिए 1.14 लाख डोज वितरित किए जाएंगे. केंद्र सरकार के 1880, राज्य सरकार के 39,430 और आर्मी के 440 हेल्थ वर्कर्स को पहला डोज दिया जाएगा.
पहले चरण में 41 हजार 750 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. पुणे से निकला वैक्सीन का ट्रक सबसे पहले शहर के माता कचेरी स्थित स्वास्थ उपसंचालक के कार्यालय में पहुंचा और वैक्सीन वहां रखी गई. वही से वैक्सीन दूसरे जिलों में भेजी जाएगी.
शनिवार को 6 जिलों के 62 केन्द्रो में वैक्सीनेशन की शुरुवात की जाएगी. शनिवार 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीकाकरण के उदघाटन के बाद सभी जगहों पर टीकाकरण की शुरुवात राज्य में की जाएगी.