सोमवार को निकाले गए मोर्चे को लेकर पुलिस ने 70 आंदोलनकारियों पर किए मामले दर्ज
नागपूर – शहर के नागरिकों के बेतहाशा बढे हुए बिजली बिल माफ़ करने और पृथक विदर्भ की मांग को लेकर सोमवार विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से ऊर्जामंत्री नितिन राऊत के निवास को घेरने का प्रयास आंदोलनकारियों ने किया था. पूर्व विधायक वामनराव चेटप के नेतृत्व में बेझनबाग में इस मोर्चे को रोका गया था. इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच तू-तू -मैं- मैं भी हुई थी. जिसके बाद करीब 70 आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा जरीपटका पुलिस स्टेशन में विभिन्न कलम के अनुसार मामले दर्ज किये गए है. इस मोर्चे में कई वर्षो बाद हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. जानकारी के अनुसार वामनराव चटप, राम नेवले, मुकेश मासूरकर, गणेश राधामोहन शर्मा, नरेश निमजे, विजय माैंदेकर, धीरज मंदारे, योगेश मुरेकर, कपिल उके, नितीन भागवत, तुषार कराडे, अनंता गोडे, साैरभ गभणे, प्रशांत जयकुमार, सुनील वायकर, विनोद गावंडे, ऋषभ गजानन वानखेडे, पराग गुंडेवार, अरविंद बावीस्कर, कल्पना बोरकर, जया शंकर, पूजा वांढरे, उषा क्रिष्णराव अवट, सुनीला येरणे, ज्योती खांडेकर, प्रीती चांदूरकर, माधुरी चव्हाण, रंजना भामर्डे, देवीदास पडोळे, अरुण बासलवार, अरुण केदार, योगेश मोरकर समेत और 15 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है.
पुलिस द्वारा इनपर बिना अनुमति मोर्चा निकालने, पुलिस के साथ गालीगलौज करने, धमकी देने और धक्कामुक्की कर सरकारी काम में अड़चन निर्माण करने के आरोप के तहत मामले दर्ज किए गए है.