Published On : Wed, Oct 1st, 2014

नागपुर : मेयो और डागा की बदलेंगी तस्वीर

Advertisement


अनीस अहमद के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं शुरू

Anees Ahmad
नागपुर।
विधानसभा चुनाव में मध्य नागपूर के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ. अनीस अहमद का कहना है की आम जनता के हित में स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेयो अस्पताल एवं डागा अस्पताल की तस्वीर बदली जाएगी। उनके प्रचार कार्य को गतिमान बनाने के लिए नुक्कड़ सभाओं का दौर शुरू हो गया है. सुबह अनाज बाजार स्थीत गांंधी प्रतिमा के समक्ष अनीस अहमद ने अपनी पदयात्रा शुरू कर मध्य नागपूर के जुनी मंगलवारी, आदमशाह चौक, अनाज बाजार, निकलास मंदिर एवं चितेश्वर इलाके में आम जनता का आशीर्वाद लिया. स्थानीय महिलाओं ने उनकी आरती कर ईश्वर से चुनाव में जीत की दुआ मांगी. पांचपावली, तेलीपुरा, मकस्बाद में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ. अनीस अहमद ने कहा की मेयो अस्पताल परिसर में नई इमारतों में उपकरन लगाने एवं विभागों को सुसज्ज करने के प्रयास शुरू है.

डागा अस्पताल में 500 बेड की सुविधाएं उपल्बध कराने से प्रसुति के लिए बड़ी तादाद में आने वाली महिला मरीजों को राहत मिली है. जुनी मंगलवारी, टेलीफोन एक्सचेंज चौक और महल किला परिसर में हुई नुक्कड़ सभाओं में जनसैलाब उमड़ पड़ा. डॉ. अनीस अहमद के समर्थन में अब चूहा मीटिंगों का दौर भी शुरू हो गया है. पदयात्रा एवं रैली में कृष्णाभाऊ गोटाफोड़े, राजेंद्र नंदनकर, कांता पराते, डॉ. विठ्ठलराव कोम्बाडे, ओमप्रकाश शाहिर,विजया ताजने,दिलीप ताजने,आनंद गवथे, विश्वनाथ पराते, नारायण पवणीकर,रागिनी कुंभारे,राजन कुंभारे,अनिल सुने, रमेश निमजे,भास्कर कोहाड़, जयमाला बारापात्रे, विजय बाबरे आदि सहित पार्टी के सभी बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.