Published On : Thu, Oct 30th, 2014

सावनेर : केदार पर चर्चाओं से सावनेर हुआ गर्म

Advertisement

Sunil-Kedar
सावनेर (नागपुर)। अभी विधानसभा के परिणाम आये 15 दिन भी नहीं बीते सावनेर में एक नई चर्चा शुरू हो गई है. सावनेर-कलमेश्वर विधानसभा क्षेत्र छोड़कर पूरे नागपुर ज़िले में भाजपा का परचम लहराया है. सिर्फ कांग्रेस के सुनील केदार ने ही बाज़ी मारी है. वहीँ महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं को बुरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा. अभी मतदाताओं उंगली की स्याही मिटी भी नहीं कि, एक नयी चर्चा ने जन्म ले लिया है. जिससे यहां का वातावरण गर्म होता जा रहा है.

समझा जाता है कि, सावनेर विस क्षेत्र के विधायक केदार का नितिन गडकरी व शिवसेना के सांसद कृपाल तुमने के बीच मधुर संबंध होने की चुनावों के दौरान काफी चरम पर थी, क्योंकि चुनावी प्रचार के दौरान किसी भी पार्टी के दिग्गज नेता सावनेर में शामिल नहीं हुए थे. ये बातें अब चर्चा का विषय बने हुए हैं. साथ ही यह भी चर्चा हो रही है कि, ऐसे में सावनेर कलमेश्वर क्षेत्र के क्या विकास के लिए कदम उठाएंगे? ऐसे सवाल उढाये जा रहे हैं. पूरे नागपुर ज़िले में कांग्रेस के सुनील केदार के ही जीतने से अब उन्हें दबंग नेता के रूप में देखा जा रहा है. क्या वे इस जीत क्या फ़ायदा उठायेंगे? क्योंकि 1994 के वक्त विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर शिवसेना-भाजपा युति के मंत्रिमंडल में उर्जा मंत्री व परिवहन राज्य मंत्री पद से विभूषित किया गया. उन्हें मालूम है कि हवा के रुख के विपरीत चल-चल कर सावनेर का विकास नहीं किया जा सकता है. कृषि के क्षेत्र में सुनील केदार की जुझारू नेता के रूप में ख्याति बनी हुई है. अन्य किसी दूसरे में यह काबिलियत नहीं है. ऐसी कई चर्चायें सावनेर के चप्पे-चप्पे में रात-दिन हो रही हैं.