Published On : Sat, Feb 25th, 2017

आरटीई की मोहलत बढ़ी अब कर पाएंगे 2 मार्च तक आवेदन

Advertisement


नागपुर: शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की शुरुवात वर्ष 2009 से की गयी थी। शहर में इस वर्ष आरटीई के तहत बच्चो को प्रवेश के लिए 9 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक समय दिया गया था। जिसकी मियाद अब बढ़ाकर 2 मार्च तक कर दी गई है। यह निर्णय पुणे के शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है। इस वर्ष आरटीई के तहत 20 हजार के करीब विद्यार्थियों के आवेदन आये है।

जिसमे से 7 हजार 95 बच्चो को ही प्रवेश दिया जाएगा। शहर के 622 स्कूलों में इस बार प्रवेश दिया जाएगा। आऱटीई कार्यकर्ता नितिन फूलमाली ने आरटीई ड्रा की जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च से आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। जिसके बाद शिक्षणाधिकारी की ओर से ड्रा की शुरुवात की जाएगी।