Published On : Thu, Apr 30th, 2015

गड़चिरोली : डेढ़ लाख की शराब जब्त, एक महिला गिरफ्तार

Advertisement

Women Liquor selling in gadchiroli
गड़चिरोली। यहा के अतिसंवेदनशील कोरची तहसील मुख्यालय पर विशेष शराब बंदी दल के अधिकारियों ने छापा मार कर शराब विक्रेता के घर से डेढ़ लाख रुपए की शराब जब्त की और शराब बेचती महिला को गिरफ्तार कर लिया. कोरची निवासी ममता धमगाय (37) आरोपी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष शराब बंदी दल के अधिकारी पूरे जिले के विभिन्न स्थानों के शराब विक्रेताओं पर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है. सोमवार को विशेष दल के पुलिस उपनिरीक्षक विनायक कोली को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर कोरची तहसील मुख्यालय पर पथक ने छापा मारा. इस दौरान यहां शराब बेचती आरोपी ममता धमगाय को दल ने धरदबोचा. उसके बाद आरोपी की घर की तलाशी लेकर हेवर्डस 5000 कंपनी के 9 बॉक्स, बियर व किंगफिशर कंपनी के 40 बॉक्स, बियर मूल्य 23400, गोल्डन गोवा कंपनी 288 बोतले समेत अन्य कंपनियों की शराब की बोतले जब्त की. इस कार्रवाई में कुल 1 लाख 45 हजार 690 रुपए की शराब जब्त कर आरोपी ममता धमगाय को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला के खिलाफ कोरची पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. विशेष शराब बंदी दल की नियमित कार्रवाईयों से शराब बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. दल के अधिकारी अपनी मुहिम को जोर-शोर से चलाने से हर दिन कहीं ना कहीं पर शरब जब्ती की जा रही है.