Published On : Mon, Sep 22nd, 2014

भंडारा : दो हजार रुपए की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

Advertisement
रामरतन टीकाराम इलमे

रामरतन टीकाराम इलमे

भंडारा। भंडारा जिले की मोहाड़ी तहसील में मोहाड़ी के पटवारी को एक र्इंट-भट्टा व्यवसायी से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटीकरप्शन ब्यूरो (एसीबी) भंडारा ने रंगे हाथ पकड़ा है. यह कार्रवाई आज 22 सितंबर को की गई. शिकायतकर्ता किसान है और उसका र्इंट-भट्टा का व्यवसाय भी है. उसके पास तीन ट्रैक्टर हैं, जिसमें से एक बंद पड़ा है. 21 सितंबर को ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 एल 716 द्वारा महालगांव से वरठी के बीच र्इंट की ढुलाई करते हुए मोहाड़ी चौक पर पटवारी रामरतन टीकाराम इलमे (54) ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. ट्रैक्टर के चालक विलास ढबाले ने फोन कर शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी दी. शिकायतकर्ता ने फोन पर ही पटवारी से ट्रैक्टर छोड़ देने की अपील की. मगर पटवारी ने बदले में 3200 रुपए बतौर रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी भंडारा से की. इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने पटवारी से बातचीत की तो मामला 2000 रुपए में तय हो गया. आज 22 सितंबर को एसीबी के दल ने जाल बिछाकर मोहाड़ी के तहसील कार्यालय में ही पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पटवारी के पास से दो हजार रुपए बरामद कर मामला दर्ज किया गया है.