Published On : Thu, May 28th, 2015

कोंढाली : ल.भु. कनिष्ठ महाविद्यालय का परीक्षाफल 94.60 प्रतिशत

Advertisement


लड़कियों ने में मारी बाजी

भारती खोबरकर, शुभम मोटघरे, बबीता बागडे

भारती खोबरकर, शुभम मोटघरे, बबीता बागडे

कोंढाली (नागपुर)। यहां के लखोटिया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय का परीक्षाफल 94.60 प्रतिशत रहा. परीक्षा में कुल 333 विद्यार्थी बैठे और 315 छात्र उत्तीर्ण हुए.

कनिष्ठ महाविद्यालय के विज्ञान विभाग में 106 छात्र परीक्षा में अपना भाग्य आजमा रहे थे. जिसमे सभी 106 छात्र उत्तीर्ण हुए. जिसमे भारती नामदेव खोबरकर ने 77.38 गुणों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. शुभम चंदू घाटोले ने 73.53 प्रतिशत गुणों के साथ द्वितीय तथा विशाखा ज्ञानेश्वर महल्ले ने 72. 06 प्रतिशत गुणों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य विभाग के प्रथम स्थान पर शुभम महादेव मोटघरे 75.38, नलिनी हरिचंद्र आसोले को 75.23 द्वितीय तथा सरोज रामदास नेहारे ने 75.07 प्रतिशत गुणों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार कला विभाग में बबीता बलिराम बागडे ने 75.38 प्रतिशत प्रथम, सपना सुरेश चौधरी 73.84 प्रतिशत द्वितीय तथा मीनाक्षी चंपतराव डोबले ने 73.69 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

इसी प्रकार एड. शामकांत कडु कनिष्ठ महाविद्यालय 83.33 प्रतिशत तथा आदर्श क.म.कचारी सावंगा का 92.16 प्रतिशत परीक्षाफल रहा.