Published On : Tue, Mar 3rd, 2015

चामोर्शी : घूसखोर पुलिस उपनिरीक्षक सहित पुलिस पाटिल गिरफ्तार

Advertisement

Grafter Nepalchand Majumdaar & Bhagirath Bhandekar
चामोर्शी (गड़चिरोली)। गिट्टी बोल्डर से लदे ट्रैक्टर को बगैर कार्रवाई किए छोड़ने के लिए चामोर्शी पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक तथा वालसरा चामोर्शी के पुलिस पाटिल को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरयादी के गिट्टी बोल्डर से लदे ट्रैक्टर पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करते हुए ट्रैक्टर छोड़ने के लिए फरयादी से (वर्ग 3), चामोर्शी पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक नेपालचंद्र दिनदयाल मजुमदार (53) ने 7000 रूपये तथा मौजा वालसरा, चामोर्शी, गड़चिरोली के पुलिस पाटिल भगीरथ ठिवरूजी भांडेकर (45) के लिए 500 रूपये ऐसी कुल मिलाकर 7500 रूपये की रिश्वत मांगी. फरयादी की रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने से उसने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी.

शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर पुलिस उपनिरीक्षक नेपालचंद्र मजुमदार तथा पुलिस पाटिल भगीरथ भांडेकर को फरयादी से 7500 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ रिश्वत प्रतिबंधक कायदा 1988 के तहत चामोर्शी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर दिया है.

उक्त कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक रोशन यादव, पुलिस निरीक्षक एम. एस. टेकाम, पुलिस निरीक्षक डी. डब्लु. मंडलवार, पुलिस कर्मचारी विठोबा साखरे, रविंद्र कत्रोजवार, नरेश आलाम, उमेश मासुरकर तथा चंद्रपुर एसीबी के आचेवार पुलिस निरीक्षक व उनके सहकारी मनोहर, भास्कर संतोष तथा महेश मांढरे ने की.