Published On : Thu, May 28th, 2015

गड़चिरोली : मुसफर्शी जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 6 नक्सली ढ़ेर

Advertisement


राज्य खुफिया विभाग की रिपोर्ट

2 महीने बाद खुलासा

गड़चिरोली। एटापल्ली तालुका के जांभिया-गट्टा परिसर के मुसफ़र्शी जंगल में 22 मार्च को हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में करीब 6 नक्सली मारे जाने का दावा पुलिस विभाग ने किया है. राज्य खुफिया विभाग की रिपोर्ट पुलिस के पास दो महीने बाद मिली. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने यह जानकारी 27 मई को उजागर की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसफर्शी जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जिला पुलिस दल विशेष अभियान पथक के जवान दोगे आत्राम और स्वरूप अमॄतकर शहीद हुए थे. इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की गहराई से जांच की. जिसमे कुछ नक्सलियों के मारे जाने का अंदाजा पुलिस विभाग ने व्यक्त किया था. लेकिन कुछ सबूत हाथ में नही होने से पुलिस ने कोई भी दावा नही किया.

ऐसे में कुछ दिनों पहले राज्य खुफिया विभाग ने इस मुठभेड़ की जांच की. उसके बाद इस घटना में 6 नक्सलियों के मारे जाने की रिपोर्ट राज्य खुफिया विभाग ने पुलिस को सौंपी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात इस संदर्भ में जानकारी दी. मृत नक्सलियों में रुपेश, रमेश, सोमजी, अनीता कुचालामी और रूपा हेडो का समावेश होने का दावा पुलिस ने किया.

Representational Pic

Representational Pic