Published On : Sun, Aug 20th, 2017

पांच दिन बढ़ाई गयी जीएसटी का पहला रिटर्न भरने की तारीख

Advertisement


नागपुर: 
जीएसटी भरने की अंतिम तिथि को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। 1 जुलाई से देश भर में लागू जीएसटी का पहला रिटर्न 20 अगस्त तक भरना था लेकिन साइट नहीं चलने की वजह से आधे से ज्यादा व्यापारी अब भी अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाए है। देश भर में व्यापारियों की संस्थाए रिटर्न भरने के लिए और समय दिए जाने की माँग कर रहे थे जिसे मानते हुए वित्त मंत्रालय ने इसे 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जीएसटी को लेकर व्यापारियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने का सरकारी दावा पहले रिटर्न में फेल साबित हो गया। व्यापारियों की देशव्यापी संस्था कैट के अध्यक्ष बी सी भारतीय ने इसे सरकार की असफलता करार दिया है।

भरतिया के मुताबिक जीएसटी को लेकर व्यापारियों में समझ बढ़ाने में सरकारी तंत्र नामकियाब साबित हुए। व्यापारी इस नई कर व्यवस्था अपना चुका है लेकिन बीते कुछ दिनों जिस साइट पर उसे रिटर्न भरना था वह बंद है। 20 दिन पहले ही 3 बी फॉर्म को जारी कर उसे भी भरना आवश्यक बना दिया गया। वही दूसरी तरफ नाग विदर्भ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव जयप्रकाश पारेख ने ऐन वक्त पर साइट के बंद को जाने को सरकार की बड़ी नाकामी करार दिया है। पारेख का कहना है की साइट का बंद होना मामूली बात नहीं इससे यह साबित होता है की सरकार और उसकी व्यवस्था जीएसटी को लागू करने की ठीक ढंग से तैयारी करने में असफ़ल साबित हुई है।