Published On : Sun, Sep 21st, 2014

तुमसर के ज्ञानदीप वसतिगृह में विद्यार्थियों का हो रहा शोषण

Advertisement

exploitation-of-students
तुमसर (भंडारा)
। यहां के बावनथडी विश्राम गृह के समीप स्थित ज्ञानदीप वसतिगृह में विद्यार्थियों का शोषण होने की घटना उजागर हुई है. शासकीय अनुदान प्राप्त करनेवाले इस वसतिगृह में 24 विद्यार्थिं रहते है और उनके नाम से अनुदान लिया जाता है. विद्यार्थियों का शोषण होने का पता चलते ही संचालकों में खलबल मची है. जिससे विद्यार्थियों पर दबाव डाला जा रहा है.

24 विद्यार्थियों की क्षमता वाले इस वसतिगृह में 21 विद्यार्थी रहते है. विद्यार्थियों को दिए जानेवाले भोजन में अन्यमिश्रित खाना, बिना स्वाद का खाना जिसमें पानी वाली सब्जी, दाल में दाल की जगह सिर्फ पानी रहना जिससे विद्यार्थी भरपेठ खाना नहीं खाते थे. इस कारण से उनके स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा था. वसतिगृह में भोजन का फलक नहीं है, जो सुविधा लिखी है वह विद्यार्थियों को मिल नहीं रही है. जैसे मच्छरदानी नहीं, वाटर फिल्टर नहीं, मच्छरों का फैलना, फ़टी गद्दियाँ, हर तरफ गंदगी होने का पता चला है. 5वी से 10वी के विद्यार्थियों के खाने की शिकायत करने पर बच्चों को मारापीटा जाता है. इसलिए विद्यार्थी घबराकर रहते है. शायद जब तक किसी विद्यार्थी के साथ कुछ अनुचित नहीं घटेगा तब तक शासन की आँख नहीं खुलेंगी.
exploitation-of-students