Published On : Tue, Mar 3rd, 2015

धामणगांव रेलवे : इंजीनियरिंग छात्रों ने रखा बंद

Advertisement


प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

Dhamangaon
धामणगांव रेलवे (अमरावती)। धामणगांव एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा संचालित धामणगांव इंजीनियरिंग कालेज की सभी शाखाओं के  छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए मंगलवार को कालेज बंद रखा. इसके साथ ही छात्रों ने कालेज के सामने इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया.

रखी 15 मांगें
इन छात्रों ने 15 मांगे प्रशासन के समक्ष रखी. जिनमें ग्रंथालय में बैठने की समुचित सुविधा, संगणक व कैंन्टीग में कभी भी बैठने देने की अनुमति, निजी काम से कालेज के बाहर जाने देने की अनुमति, हर वर्ष स्नेह सम्मेलन,  क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन, छोटी- छोटी गलतियों पर पैनाल्टी न लगाई जाए, क्लिअरंस फार्म भरते समय अनावश्यक समय की बर्बादी न हो, ग्रंथालय में पुस्तकों की संख्या बढाई जाए सहित कई मांगों का समावेश है.छात्र दिन भर कालेज के बाहर प्रदर्शन करते रहे. छात्रों के इस आंदोलन के बाद कालेज  प्रशासन क्या भूमिका अपनाता है इस ओर सभी की निगाहें लेगी है.