Published On : Thu, Apr 20th, 2017

विभागीय आयुक्त ने सरकारी वाहन से हटाई बत्ती

Advertisement

Red Beacone Removes
नागपुर:
 केंद्र सरकार द्वारा लालबत्ती की गाड़ी पर रोक लगाए जाने के फैसले पर अमल भी शुरू हो गया है। सरकारी वाहन से लाल और अन्य किसी रंग की बत्ती का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के आदेश पर अमल करते हुए विभागीय आयुक्त ने अपनी सरकारी गाड़ी से बत्ती हटा दी। सामान्य व्यक्ति के मन में शासन को करीब लाने के लिए सरकार द्वारा लिए गए इस फ़ैसले का अमल कई राज्यों में शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तो आदेश के तुरंत बाद ही सरकारी वाहन से बत्ती हटा दी थी। सरकार के फैसले के मुताबिक 1 मई से आदेश का पालन करना अनिवार्य था लेकिन विभागीय आयुक्त ने गुरुवार से ही आदेश पर अमल करना शुरू कर दिया है।

विभागीय आयुक्त के अनुसार यह फैसला सराहनीय कदम है जिसका स्वागत और अनुसरण किया जाना चाहिए। प्रशासन की पहचान किसी रंग की बत्ती ने नहीं बल्कि काम से होती है।