Published On : Wed, May 6th, 2015

गड़चिरोली : रिश्वत लेते आपूर्ति निरीक्षक पकड़ाया

Advertisement


सिरोंचा में एसीबी की कार्रवाई

सस्ते अनाज दूकानदार ने की शिकायत

Amit Dongre
गड़चिरोली। एक सस्ते अनाज दुकानदार से दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए सिरोंचा तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षक अमित एकनाथ डोंगरे (39) को गड़चिरोली के एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अमित डोंगरे सिरोंचा तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग के अंतर्गत आसारअल्ली सर्कल में आपूर्ति निरीक्षक पद पर कार्यरत है. तालुका के एक सस्ते अनाज दूकानदार का माल रजिस्टर पर दर्ज नहीं होने से आपूर्ति नरीक्षक अमित डोंगरे ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करते हुए उक्त रजिस्टर जब्त किया. रजिस्टर वापस करने के लिए डोंगरे ने फरयादी दूकानदार से दस हजार रूपये की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत फरयादी दूकानदार ने एसीबी से की. शिकायत के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक रोशन यादव, पुलिस निरीक्षक डी. डब्लू. मंडलवार, पुलिस हवलदार विठोबा साखरे, सतीश कत्तीवार, सुधाकर दंडीकर, मिलिंद गेडाम, घनश्याम वडेट्टीवर ने तहसील कार्यालय में जाल बिछाकर अमित डोंगरे को शिकायतकर्ता से दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ सिरोंचा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.