Published On : Mon, May 30th, 2016

BJP nominates Dr Mahatme, Sahastrabuddhe, 4 others for Rajya Sabha poll

Advertisement

Vikas Mahatme
Nagpur:
Renowned Ophthalmologist Dr Vikas Mahatme, who runs Mahatme Eye Bank Hospital and Research Institute in Nagpur, has been nominated by BJP for the Rajya Sabha election from Maharashtra. Dr Mahatme is among five others who have been nominated for the Rajya Sabha elections from different States. The five candidates nominated are Vinay Sahastrabuddhe (Maharashtra), Suresh Prabhu (Andhra Pradesh), M J Akbar (Madhya Pradesh), Shiv Pratap Shukla (Uttar Pradesh) and Mahesh Poddar (Jharkhand). The biannual Rajya Sabha elections will be held on June 11.

Similarly, the party has nominated six candidates for biannual State Legislative Council (MLC) elections slated to be held on June 11 as well. The six candidates are Pravin Darekar, Sadabhau Khot, Vinayak Mate (All Maharashtra), Bhupendra Singh (Uttar Pradesh), Dayashankar Singh (Uttar Pradesh) and Vinod Narayan Jha (Bihar).

शहर के प्रसिद्ध डॉ विकास महात्मे को राज्य सभा का टिकिट
————————
जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ विकास महात्मे को भारतीय जनता पार्टी ने अपना राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है पार्टी के नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय ११ अशोक रोड से जारी पत्र में महात्मे को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी गई .

महात्मे चिकत्सा क्षेत्र में जाना माना नाम है वह समाज सेवा से भी जुड़े रहे है वह लगातार अपने संस्थान के माध्यम से नेत्र चिकित्सा शिविर लगाते रहे है उनके समाज के प्रति इसी भाव को देखते हुए केंद्र सरकार उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया है.

नागपुर से राज्यसभा के लिए चयनित अविनाश पांडेय और विजय दर्डा की सदस्याता अवधी समाप्त होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे की कम से काम एक सिट पर नागपुर को प्रतिनधित्व जरूर मिलेगी .

पार्टी ने विकास महात्मे को अपने इस निर्णय से पहले अवगत करा दिया था और वह नाम घोषित होने से पहले ही मुंबई पहुंच गए थे महात्मे के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और संघ के अलावा मुख़्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीश के भी पसंद थे बीते कुछ वक्त से धनगर समाज को आरक्षण की मांग को लेकर राजनितिक रूप से भी सक्रिय थे .