Published On : Mon, Apr 20th, 2015

कोंढाली में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत

Advertisement


ग्रामपंचायत भाजपा द्वारा ज्ञापन दिए गए

CM in Kondhali
कोंढाली (नागपुर)। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आज 20 अप्रैल को 12.25 बजे काटोल जाते समय कोंढाली पहुंते ही स्थानीय भाजपा, ग्रामपंचायत कोंढाली तथा नागरिकों ने द्वारा ढोल-ताशों के धुन में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक डा. आशीष देशमुख उनके साथ थे.

कोंढाली में काटोल पं.स. के उपसभापति योगेश चाफले, पुर्व सभापति तथा भाजपा नेता शेषराव चाफले ने यहां के उडान पुल के अपूर्ण निर्माण कार्य तथा अन्य समस्याओं का ग्रापं के सरपंच वृषाली माकोडे,  उपसरपंच एड ललित मोहन कालबांडे द्वारा ग्रामपं के विकास की मांग का ज्ञापन दिया गया. इसी प्रकार यहां के युवा आकाश गजबे प्रतिक व्यव्हारे ने कोंढाली को नगर पंचायत का दर्जा, खेल का मैदान, किसानों के विकास के लिए आधुनिक तंत्रिकी स्कूल भवन की मांग की.

इस अवसर पर जि.प. सदस्य रामदास मरकाम, प्रकाश  बारंगे, गोविंद गजबे, ग्राप सदस्य संजय राउत, याकुब पठान, बाबा फिस्के, कमलेश गुप्ता, स्वप्निल व्यास, गोपाल माकोडे, यादवराव बागडते, संगीता  गोलाइत, नीता महाजन, प्रांजली दारर्व्हेकर, नीलिमा फिस्के आदि समेत असंख्य नागरिक उपस्थित थे.

नागपुर जिला पुलिस अधीक्षक डा. आरती सिंह के नेतृत्व में पुलिस बंदोबस्त कड़ा था. काटोल के तहसीलदार सचिन गोसावी, नायब तहसीलदार रमेश कोलपे द्वारा शासन की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.