Published On : Tue, Apr 6th, 2021

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,982 मामले

Advertisement

नागपुर-भारत में कोरोना का प्रकोप जारी है. मंगलवार को देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए. हालांकि यह संख्या सोमवार को आए मामलों से 6 फीसदी कम है लेकिन इसे राहत के तौर पर नहीं देखा जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 96982 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12686049 हो गई है. वहीं इस दौरान 446 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में 46,393 का इजाफा हुआ है, देश में इस वक्त उपचारधीन मरीजों की संख्या 788,223 हो गई है जोकि कुल मामलों का 6.21 फीसदी है.

वहीं इस वायरस के प्रकोप से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटों में 50,143 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं अब तक कुल 11,732, 279 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं, जोकि कुल मामलों का 92.48 फीसदी है. अगर बात करें कोविड की मृत्यु दर की तो यह 1.3 फीसदी हो चुकी है. हालांकि वैक्सीनेशन अभियान भी तेज किया जा रहा है, रोजाना वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटों में 43,00,966

लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या 8 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 8,31,10,926 हो गई. यह आंकड़ा आज सुबह 8 बजे तक का है.

आपको बताते चलें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे.