Published On : Sat, Aug 19th, 2017

शहर में हुई जोरदार बारिश, तीन घंटो में बरसा 141.9 मिलीमीटर पानी

Advertisement


नागपुर: शहर में कई दिनों से रूठा हुआ मानसून शुक्रवार रात को जमकर बरसा. शाम से ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे थे. जिसके कारण उम्मीद थी कि शहर में जमकर बारिश होगी. हालांकि इसको लेकर पहले ही मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई थी कि 18 अगस्त और 19 अगस्त को शहर में जोरदार बारिश होगी. अमूमन कुछ वर्षों में ऐसा दिखाई देने लगा है कि मौसम विभाग द्वारा की गई बारिश की जानकारी गलत होने लगी थी. लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम विभाग को सही ठहराया है.

शुक्रवार को रात से शुरू हुई तेज बारिश करीब 3 घंटों तक होती रही. जिसके कारण पीने के पानी पर गहराए संकट से थोड़ी बहुत प्रशासन को राहत पहुंची, साथ ही इस बारिश ने किसानों को भी राहत पहुचाई है. शुक्रवार रात को तीन घंटों में करीब 141.9 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान प्रादेशिक मौसम केंद्र ने लगाया है. शनिवार को भी विदर्भ में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान मौसम केंद्र ने लगाया है.