Published On : Tue, Jul 29th, 2014

वर्धा : 25 लाख पाने के चक्कर में 85 हजार गंवाए

Advertisement


लॉटरी लगने के बहाने लगाया युवती को चूना

वर्धा

वोडाफ़ोन लकी ड्रॉ में 25 लाख की लॉटरी लगने का झांसा देकर एक युवती को 85 हजार रुपयों से ठग लिया गया. यह घटना वर्धा के केजाजी वार्ड निवासी युवती के साथ घटी.

स्थानीय केजाजी वार्ड निवासी योगिता हाडके को 19 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक फ़ोन आया. कहा गया कि, तुम्हें वोडाफ़ोन लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है. राशि प्राप्त करने के लिए इन्कम टैक्स के रूप में हमारे अकाउंट में 85 हजार रुपए डालने होंगे. इस पर योगिता हाडके ने आई.सी.आई.सी.आई बैंक के अकाउंट में 30 हजार व एस.बी.आय बैंक के अकाउंट में 55 हजार रुपए जमा किए. उसके बाद जिस मोबाइल नंबर से फ़ोन आया था वो नंबर बंद आने लगा. पता चला कि बैंक अकाउंट में जमा किए गए 85 हजार रुपए भी अज्ञात आरोपी ने निकाल लिए. इसके बाद योगिता के ध्यान में आया कि उसे फंसाया गया है. योगिता के भाई नंदकिशोर हाड़के ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. आगे की जाँच पुलिस कर रही है.

Representational Pic

Representational Pic