Published On : Tue, Sep 2nd, 2014

वरुड : महिला एपीआई और बीट जमादार निलंबित

Advertisement


मामला शिकायत दर्ज किए बगैर फरियादी को वापस भेजने का


वरुड (अमरावती)

बेनोडा (शहीद) पुलिस स्टेशन की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) शीतल मालटे और बीट जमादार अरुण बिलगये को जिला पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक मंजुनाथ सिंगे ने यह जानकारी दी. दोनों पर शिकायत लेने से मना करने का आरोप है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह पलसोना की एक बच्ची पर हुए बलात्कार की शिकायत करने गए बच्ची के माता-पिता को बिना शिकायत दर्ज किए थाने से वापस भेज दिया गया था. इसे गैरजमानती अपराध माना गया था. दो दिन बाद आदिवासी संगठनों ने एकजुट होकर बेनोडा पुलिस का घेराव किया था और महिला पुलिस अधिकारी तथा बीट जमादार को निलंबित करने की मांग की थी. इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक स्तर पर हुई जांच के बाद बेनोडा पुलिस स्टेशन की प्रभारी थानेदार मालटे और बीट जमादार बिलगये को निलंबित कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई पर आदिवासी नेता दीपक सलामे तथा अन्य लोगों ने संतोष व्यक्त किया है.

Representational Pic

Representational Pic