Published On : Wed, Aug 20th, 2014

मौदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मौदा ऊर्जा प्रकल्प में

Advertisement


स्वागत के लिए सजी मौदा ऊर्जा नगरी; तगड़ी सुरक्षा

लाखों के उपर नागरिकों की रहेगी उपस्थिति -विधायक बावनकुले

मौदा

Mauda Bawankue
मौदा के महारत्न दर्जा प्राप्त एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के 2 x 500 मेगावाट क्षमता वाले प्रोजेक्ट के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन कल दोपहर 3 बजे एनटीपीसी ऊर्जा नगरी में होनेवाला है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियुष गोयल, महाराष्ट्र राज्यपाल के. नारायण, नागपूर पालक मंत्री नितिन राउत, विधायक चंद्रशेकर बावनकुले साथ ही स्थानीय सांसद र विधायक उपस्थित रहेंगे.

मौदा-कामठी क्षेत्र के वि.चंद्रशेकर बावनकुले के विधानसभा क्षेत्र के परिसर में यह प्रोजेक्ट शुरू होनेवाला है और प्रधानमंत्री मोदी पहली बार यहाँ आनेवाले है. इस वजह से सभा के लिए वि. बावनकुले पिछले 1 महिने से परिश्रम कर रहे है. लोगों को बैठने के लिए 50 से 60 हजार क्षमता वाला घुमटकार शामियाना बनके तैयार है. सुरक्षा के लिए 2500 पुलिसकर्मी और SPG पथक तैनात रहेंगे. कल से ही मौदा शहर में जगह-जगह पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. प्रोजेक्ट से 2 किमी दुरी पर उत्तर-दक्षिण में पार्किंग व्यवस्था की गयी है . पिछले पांच दिनो से पुलिस महानिरीक्षक रविन्द्र कदम, ग्रामीण पोलिस अधीक्षक डॉ.आरती सिंह, एनटीपीसी महाप्रबंधक व्ही.यंगा पांडियन रोज तैयारी का जायज़ा ले रहे है. गोंदिया, गडचिरोली, चंद्रपुर, भंडारा और नागपूर से पुलिस दल बुलाए गए है.

Mauda Bawankue
प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में उत्पन्न बिजली महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, जम्मू व कश्मीर राज्य साथ ही दादरा नगर हवेली इस केंद्रशासित प्रदेश में दी जाएँगी. एनटीपीसी महाराष्ट्र को 4135 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करता है. लोकार्पण कार्यक्रम में परिसर से 1 लाख लोग आने का अंदाजा लगाया जा रहा है. कार्यक्रम में एनटीपीसी महाप्रबंधक व्ही.यंगा पांडियन, एनटीपीसी सी.एम.डी. डॉ.अरुण रॉय चौधरी, एन.मिश्रा, यू.पी.पाणी, कार्यकारी निदेशक जी.जे. देशपांडे की उपस्थिति रहेंगी.

Mauda Bawankue