Published On : Thu, Aug 21st, 2014

नागपुर : बिजली ना मिलने से किसान कर रहे आत्महत्या, दूंगा 24 घंटे बिजली : मोदी

Advertisement


नागपुर 

Narendra Modi in Nagpur for metro rail bhoomi poojan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर का दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल के. शंकरनारायणन, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय ऊर्जा व कोयला राज्यमंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व्यंकैह नायडू उपस्थित थे.

मोदी ने आज कहा कि गांवों को समुचित बिजली आपूर्ति चाहिए ताकि उत्पादन बढ़े और अंतत: किसानों की आत्महत्या रुके. हमें गांवों में लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाना है और उसकी शुरुआत समुचित बिजली देकर होगी. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दुखद है कि समुचित बिजली नहीं मिल पाने के कारण उत्पादन कम रहता है और किसान आत्महत्या कर लेते हैं. देश के विकास के लिए मुख्य ध्यान अधोसंरचना पर होना चाहिए.