Published On : Wed, Apr 16th, 2014

चिमुर: विद्यार्थी बुद्ध, फुले, आंबेडकर के विचार आत्मसात करें

Advertisement


चिमुर में प्रा. अनिता निखाड़े ने कहा

Pic-1चिमुर.

बुद्ध, फुले, आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह के मौके पर प्रा. अनिता निखाड़े ने कहा कि आज का विद्यार्थी दिशाहीन हो रहा है. विद्यार्थियों को तथागत गौतम बुद्ध, महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है.

चिमुर साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अजय करंडे ने की. प्रा. सोनाली रासेकर भी इस मौके पर उपस्थित थीं.

कार्यक्रम का संचालन प्रा. चुन्नीलाल कुड़वे ने किया, जबकि आभार प्रा. अमोद गोरकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यशवंत अगड़े, अस्मिता लाडे ने प्रयास किया.