Published On : Thu, Aug 21st, 2014

खामगांव : आखिर बरसे बादल

Advertisement


खामगांव ग्रामवासी तृप्त

खामगांव

raining in khamgaon
लम्बी प्रतीक्षा के बाद आज शहर में दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच ज़ोरदार बारिश हुई. बारिश से खामगांववासी तृप्त हुए और नागरिक खुश नजर आ रहे है. करीब एक महीने से बारिश नदारत थी, किसानों के साथ नागरिक भी हैरान थे. भीषण सुखा पडने के आसार नजर आ रहे थे. बाजार के व्यवहार भी ठप्प पड़े थे. कल सुबह 11 बजे बारिश हुई पर जितनी उम्मीद थी उतनी नही हुई थी लेकिन आज मात्र 20 से 25 मिनिट तक जोरदार बारिश हुयी और खामगांववासियों को भीगो दिया. आज बाजार का दिन होने की वजह से बाजार में अचानक आई बारिश की वजह से अफरातफरी मच गई. बारिश की वजह से किसानों को थोड़ी राहत मिल गयी है .

कल 3 मिमी बारिश
आज सुबह 8 बजे लिए गए रिकॉर्ड के मुताबिक़ कल 3 मिमी बारिश हुई थी. अब तक 180.04 मिमी बारिश हुई. पिछले साल से अब तक 669.04 मिमी बारिश हुई है.