Published On : Wed, Mar 5th, 2014

केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल ने मंजूर कराये अर्जुनी /मोर तालुका में अनेक विकास कार्य

Advertisement

अर्जुनी /मोर तालुका: केंद्रीय भारतीय उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री पटेल के प्रयासों से परिसर के सिचाई प्रकल्पों, रोड,पुलों के कंस्ट्रक्शन , पर्यटन क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को राज्य और केंद्र शाशन से निधि प्राप्त हुयी है। पटेल के जनसम्पर्क दौरे में ग्राम सभामंडल, बोरवेल, सांस्कृतिक भवन ,सीमेंट रोड के लिए ग्रामीण लोगो ने कई भेजे। पटेल द्वारा इन कार्यों के आधर पर जिले में अपनी सांसद विकास निधि से इन कार्यों को मंज़ूरी प्राप्त हो इसलिए कार्य प्रस्तावित हुए है।

इसके तहत अर्जुनी/मोरगाव तालुका में स्लेझरी में बौद्ध विहार के पास सभा मंडल के लिए ३ लाख , हनुमान मंदिर चौक के पास सभा मंडप के लिए ३ लाख, सोमलपुर में हनुमान मंदिर चौक के पास सभा मंडप के लिए ३ लाख ,कोरमबीटोला में हनुमान मंदिर चौक के पास रंगमंच के लिए ३.५० लाख,भिवखिड़की के हनुमान मंदिर चौक में सभा मंडल सहित कंपाउंड वाल के लिए ५ लाख धाबेटेकडी/आदर्श में सभा मंडल सहित कंपाउंड वाल के लिए २.५० लाख नवगाओं बांध के वार्ड क्र. २ आंबेडकर वार्ड में बौद्ध विहार के पीछे सभा मंडल सहित कंपाउंड वाल के लिए ३.५० लाख, धाबेटेकडी/आदर्श में सुधाकर रामटेके के निवास से धनीराम मॆरॆ के निवास के ओर जेन वाले रस्ते पर सीमेंट रास्ता बनाने के लिए २.४४ लाख ,दिनकर नगर में अंजलि नलिनी मंडल के पास एक बोरेवेल बनाये जेन के लिए o.९७ हज़ार ,पुष्पनगर(अ) में आंगनवाड़ी के पास एक बोरवेल के लिए o.९७ हज़ार, पुष्पनगर (ब) में कालीपद बीरेश्वर मंडल के पास बोरेवेल के लिए o.९७ हज़ार प्रसशकीय मान्यता जिलाधकारी कार्यालये से प्राप्त हुई है। और कार्य जल्द पूरा होने से नागरिकों को उसका लाभ मिलेगा।