Published On : Sat, Aug 30th, 2014

उमरखेड़ (यवतमाल) : पीनल रेदासनी (जैन) ने रखा 9 दिन उपवास

Advertisement


Pinal Redasani Jainउमरखेड़ (यवतमाल)

जैन धर्म में अत्यंत पवित्र माने जाने वाले ‘पर्यूषण’ पर्व के मौके पर स्थानीय संजय धमीचंद रेदासनी (जैन) की 21 वर्षीय बेटी पीनल ने 9 दिन का उपवास रखा. पर्यूषण पर्व के उपवास अत्यंत कठिन होते हैं और इन दौरान अन्न-पानी कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता. पीनल ने स्वाध्यायी बेगानिजी और स्वाध्यायी संचेतीजी के सानिध्य में उपवास शुरू किया था.

धमीचंद जैन का पूरा परिवार धार्मिक प्रवृत्ति का है और वह भगवान महावीर के बड़े उपासक हैं. पीनल ने 22 अगस्त से उपवास शुरू किया था, जो आज 30 अगस्त को खत्म हो गया. पीनल के उपवास के लिए उसके दादा धमीचंद जैन, दादी निर्मला जैन, माता गीता जैन के अलावा प्रशांत जैन, पूजा जैन ने भी शुभकामनाएं दी थीं.